एनसीएल कार्मिक विभाग ने पूर्व निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) का किया अभिनंदन

0
144

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली बुधवार की शाम को एनसीएल के खड़िया क्षेत्र में स्थित नन्दन कानन पार्क में कंपनी के सेवानिवृत्त निदेशक(वित्त एवं कार्मिक)  राम नारायण दुबे एवम कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा  लक्ष्मी दुबे का, कंपनी के कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने अभिनंदन किया और उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवम कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ,कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा  सुचंद्रा सिन्हा, मुख्यालय से कार्मिक विभाग के विभागाध्यक्ष,  एनसीएल परियोजनाओं के स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) तथा अन्य कार्मिक अधिकारीगण सपरिवार उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर एनसीएल के सेवानिवृत्त निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे ने अपने अनेक कार्यालयीन व व्यक्तिगत अनुभव साझा किए | दुबे ने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान सभी सहकर्मियों एवं परिवार से मिले अपार सहयोग के लिए कृतज्ञाता व्यक्त की और सभी को धन्यवाद दिया |  दुबे ने कंपनी की युवा ब्रिगेड को पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ कार्य करने का सुझाव दिया और विश्वास जताया कि कंपनी पूर्व की भांति ही आने वाले वर्षों में भी देश की ऊर्जा संरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी |
कार्यक्रम के दौरान निदेशक(तकनीकी/संचालन एवम कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि  दुबे एक अनुभवी और शानदार पेशेवर होने के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी घनिष्ठ मित्र रहे हैं और कंपनी संबंधी कठिन से कठिन मुद्दों पर उनके सहयोग से अहम निर्णय लेने में आसानी होती थी
|  सिन्हा ने कहा कि एनसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान  दुबे ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं जो लंबे समय तक कंपनी को लाभ पहुंचाते रहेंगे | उन्होंने विश्वास जताया की आगे भी कंपनी को  दुबे का मार्गदर्शन मिलता रहेगा | डॉ सिन्हा ने  दुबे के सपरिवार स्वस्थ व खुशहाल रहने की कामना की ।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक)  चार्ल्स जुस्टर ने  दुबे के निर्देशन में कर्मियों के लिए शुरू की गयी कल्याण सुविधाओं, सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंधों,   श्रम एचआर कॉन्फ्रेंस के आयोजन, संविदाकर्मियों के लिए संवर्धन तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम उमंग की शुरुआत तथा बच्चों के समग्र विकास के लिए आरोहण समर कैंप को नई ऊंचाई देने जैसे अनेक कार्यों का जिक्र किया |
कार्यक्रम के अंत में  दुबे सभी कार्मिक अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मिले और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं |
कार्यक्रम में महाप्रबंधक(खड़िया)   राजीव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया |
गौरतलब है कि  राम नारायण दुबे 31 मई 2022 को एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) पद से सेवानिवृत्त हुए थे । उन्होंने जून 2020 से एनसीएल में बतौर निदेशक अपनी सेवाएं दीं ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here