अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मया कमेटी की ओर से 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शाखा सचिव अखिलेश सिंह के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन से मिला। संगठन ने एडीएम को जिलाधिकारी को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में मया ब्लाक के केशवपुर ग्राम सभा के प्रधान की ओर से जलाशय पाट कर खड़ंजा बैठाने,चारागाह की जमीन से मिट्टी खोदकर बेचने,मया ब्लाक के खंड विकास अधिकारी के फोन बंद होने,कोटेदारों की ओर से दुकान समय से न खोलने,पूरे विकास खण्ड में सामुदायिक शौचालयों व स्वछ भारत मिशन के तहत शौचालयों को पूरा करने,और कोटेदारों की ओर से राशन वितरण में बड़े पैमाने पर की जा रही घटतौली को रोकने सहित कई अन्य मांग की गई। इस मौके पर माकपा के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी, जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ,मण्डल प्रभारी विनोद सिंह, विनीत सिंह,अखिलेश सिंह, विनोद सिंह, अखंड यादव, फारुख, सत्यभान सिंह जनवादी, धीरज द्विवेदी, नबाब अली व अन्य लोग मौजूद रहे।
Also read