अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज,बाराबंकी। लालपुर करौता में संचालित आर्शीवाद नर्सिंग होम में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के मामले में तीसरे दिन सीएचसी की टीम पहुँची। टीम के पहुँचने से पूर्व ही नर्सिंग होम संचालक अस्पताल बन्द कर फरार हो गया। जांच टीम नोटिस चस्पा कर तीन दिनों में रजिस्ट्रेशन के कागजात सीएचसी पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
बीते रविवार को मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत के पिपरी गांव निवासी महादेव के तीस वर्षीय बेटे रामकरन गौतम की लालपुर स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम पर भर्ती इलाज के दौरान लापरवाही किये जाने पर मौत हो गई थी। मृतक का कुछ दिन पूर्व इनके ही जिलामुख्यालय पर आशीर्वाद नर्सिंग होम की शाखा में आंत का आपरेशन हुआ था। कुछ दिनों से उसे तकलीफ बढ़ी हुई थीं और उसकी मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने जामकर हंगामा किया था। मृतक बेटे गोविंद ने अस्पताल के संचालक उपेंद्र वर्मा ने इलाज के लिए मोटी रकम ऐंठे जाने का आरोप भी लगाया था। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दबाओं के चलते थाने पर ही सुलह समझौता करवा दिया था। इस मामले की जांच करने तीसरे दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज की एक सदस्यीय टीम डॉ. फुरकान की उपस्थिति में नर्सिंग होम पहुंची। उससे पूर्व ही नर्सिंग होम संचालक अस्पताल बन्द कर मौके से फरार हो गया था। टीम ने बन्द नर्सिंग होम में नोटिस चस्पा कर रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कागजात और मरीज मौत से सम्बंधित इलाज के अभिलेख भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डा. राजर्षि त्रिपाठी ने बताया की टीम के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया था।
Also read