कनकहा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी चटकी टला बड़ा हादसा डेढ़ घण्टे बाद बहाल हुआ ट्रेनों का आवागमन
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के कनकहा रेलवे स्टेशन के चन्द कदमो की दूरी पर रेलवे लाइन का एक हिस्सा चिटक गया। जिससे एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। हलाकि इस चिटके हिस्से से लखनऊ से वाराणासी जा रही वाराणसी इंटरसिटी पास भी हो गई।
वही पेट्रोलिंग कर रहे लाइन मैन की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस पूरी घटना में कहीं न कहीं कनकहा स्टेशन मास्टर की लापरवाही दिखी क्योंकि लाइनमैन के फोन करने पर उनका फोन जब नहीं उठा तो उसने तत्काल निगोहा स्टेशन मास्टर को फोन द्वारा सूचना दी जिसके बाद इधर से निकलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया ।
लगभग डेढ़ घंटे बाद पटरी को दुरुस्त कर रेल यातायात को बहाल किया गया पटरी टूटने की वजह से लगभग आधा दर्जन ट्रेनें विलंब से चली। वही आपको बता दें कि अभी कल ही निगोहा रेलवे स्टेशन का डीआरएम द्वारा निरीक्षण किया गया था बावजूद इसके कनकहा स्टेशन मास्टर बेपरवाह दिखाई दिए।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read