ज्येष्ठ मंगलभोग के साथ शुरू हुई अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी

0
118

 

अवधनामा संवाददाता

स्वास्थ्य के आध्यात्मिक व सामाजिक आयाम के संतुलन का संयुक्त अवसर 
अयोध्या। आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को राम की पैड़ी पर योग के लिए आरोग्य भारती व होम्योपैथी महासंघ ने महानगर में छोटे  छोटे समूहों में संवाद  अभ्यास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत ज्येष्ठ माह के मंगलवार से की। इस अवसर पर ट्रांसपोर्टनगर में जगह जगह हनुमान जी के मंगलभोग के साथ प्रसाद वितरण भी हुआ। आरोग्य भारती के डॉ पंकज मिश्र द्वारा सुंदरकांड आयोजन, व सुनील तिवारी संतोष मिश्रा, अरुणांचल द्विवेदी आर एस तिवारी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ आरती एवं मंगलभोग भगवान को अर्पित किया गया। कन्यापूजन के साथ बालिका वैष्णवी त्रिपाठी द्वारा प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया। उपस्थित आरोग्य भारती के प्रांत सहमंत्री डॉ उपेन्द्रमणि ने कहा यह अवसर हमारे स्वास्थ्य के आध्यात्मिक व सामाजिक आयाम को संतुलित करता है, इसलिये आज से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक नियमित अभ्यास क्रम का भी प्रारम्भ हुआ । पूरे महानगर से प्रत्येक नगर से न्यूनतम 10 अभ्यस्त बन्धु 21 जून को राम की पैड़ी पर संयुक्त योग आयोजन में सम्मिलित होंगे। आरोग्य भारती से जुड़े योग प्रशिक्षक  सेवा केंद्रों पर साधकों को योग प्रशिक्षण देंगे।इस अवसर पर संघ मण्डल प्रमुख सुनील तिवारी, प्रचार प्रमुख सुनील दुबे, संतोष तिवारी, आशीष, प्रमोद, जयप्रकाश, सम्पर्क प्रमुख धीरेन्द्र,अरविंद पाठक, शिशिर मिश्र, अरुणांचल द्विवेदी, श्यामू, आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here