नई दिल्ली। पिछले महीने सिंगर केके की अचानक डेथ के बाद उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम लोग शॉक में हैं। केके के जाने के बाद से फैंस के लिए उनके गाने अमानत बन गए है। इस बीच उनका गया हुआ आखिरी गाना ‘धूप पानी बहने दे’ बीते दिन रिलीज किया गया। जिसने एक बार फिर फैंस को भावुक कर दिया। गाने पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और केके लिए दिल छू लेने वाली बाते कह रहे हैं।
केके का यह गाना अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘शेरदिल:द पीलीभीत सागा’ का हिस्सा है। जिसके बोल गुलजार ने लिखे हैं तो वहीं शांतनु मोइत्रा ने कंपोज किया है। गाने को 6 मई को मेकेर्स टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया। मिर्जापुर एक्टर ने गाने को शेयर करते हुए कहा- “केके की जादुई आवाज एक बार फिर आपको मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। शेरदिल से धूप पानी बहने दे – पीलीभीत सागा, केके द्वारा गाया गया, गुलजार साहब द्वारा लिखित और शांतनु मोइत्रा द्वारा कंपोज किया गया, रिलीज कर दिया गया है।”
गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “लेजेंड कभी नहीं मरते वे हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं।” वही, यूट्यूब पर एक यूजर ने कमेंट किया, “अरिजीत सिंह जिस तरह आज की पीढ़ी के लिए हैं, उसी तरह केके 90 के दशक की पीढ़ी के लिए हैं। उन्होंने अपने गानों से हमारे कॉलेज के समय को शानदार बनाया। उन दिनों मेट्रो और बस से कॉलेज जाते समय एफएम पर उनके गाने सुनना आम बात थी। आपकी आत्मा को शांति मिले सर।”
एक अन्य फैन ने कहा, “केके जैसा कोई नहीं है..अद्भुत आवाज.. रिकॉर्ड किए गए गीतों में और रियल लाइफ में उनकी आवाज एक जैसी थी.. कोई भी उनके उनके वोइड को महसूस नहीं कर सकता…हम आपको हमेशा प्यार करेंगे। विश्वास नहीं हो रहा है कि हमें इस खूबसूरत आवाज के साथ और गाने सुनने को नहीं मिलेंगे।”
वहीं एक फैन ने उन्हें अच्छा इंसान बताते हुए कहा, “मेरे हीरो, मेरे रॉकस्टार! मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जैसे अद्भुत व्यक्ति को कभी भूल पाऊंगा! मुझे हमेशा इस बात का अफसोस होगा कि मैं उन्हें लाइव नहीं सुन पाया और देख नहीं पाया। वह न केवल एक अद्भुत गायक हैं, बल्कि एक बेहतर इंसान भी थे। आई लव यू केके सर और मैं हमेशा आपका फैन रहूंगा।”
फिल्म शेरदिल सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी, सायनी गुप्ता लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है।