अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फरदहां घाट पर हुई हादशा
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी में फरदहां घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बस स्टैंड निवासी राहुल मद्धेशिया पुत्र राजकुमार मद्धेशिया उम्र लगभग 24 वर्ष अपने दोस्तों के साथ सोमवार को दिन के तकरीबन 2 बजे के आस-पास कप्तानगंज थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के फरदहां घाट पर नहाने आया था। नहाने के दौरान राहुल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे, और देखते ही देखते राहुल डूब गया। युवक के डूबने की शोर पर गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित हो गए। काफी समय तक राहुल का कुछ पता नही चला तो स्थानीय लोग व उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मथौली बाजार अमित कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाया। थोड़ी देर में ही घटना स्थल पर राहुल के परिजन भी पहुंच गए और मौत को स्वीकार नही कर रहे थे जिसे सीएचसी मथौली ले आये जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि इसके पूर्व उक्त घाट पर नहाने के दौरान डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा था कि राहुल दो भाईयो में छोटा था।
आधा दर्जन लोगों की डूबने से हो चुकी है मौत
छोटी गंडक नदी के समीप स्थित फरदहां घाट हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस घाट पर नहाने के दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि उक्त घाट पर नदी का पानी झरना के आकार में गिरता है और अगल बगल हरे-भरे पेंड़ पौधे से खुशनुमा मंजर देखने को मिलती है जो गर्मी के समय में लोगों को आकर्षित करता है। यही कारण है कि यहां प्रतिदिन दूर-दराज से सैकड़ों लोग घूमने, सेल्फी व नहाने आते है लेकिन पिछले वर्षों से उक्त घाट पर डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। इस लिए फरदहां घाट हमेशा सुर्खियों में रहता है। अगर प्रशासन इस पर रोक नही लगायेगी तो आने वाले समय लोग ऐसे डूबते नजर आएंगे और एक दिन सबकी जुंबा पर फरदहां घाट मौत का घाट कहलायेगा।
Also read