अवधनामा संवाददाता
रजिस्ट्री 600 फुट की और 1200 वर्ग फुट में किये हुए हैं कब्जा
पत्रकार राममूर्ति तिवारी ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जा हटवाने की उठाई मांग
ललितपुर। जहां तक ओर योगी सरकार भूमाफियाओं एवं अवैध कब्जाधारियों पर सख्त रूख अपना रही है, तो वहीं मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर 15 में एक दबंग परिवार रातों रात सरकारी नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है। इस संबंध में पत्रकार राममूर्ति तिवारी ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अवैध कब्जे को तत्काल रूकवाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला गाधीनगर वार्ड न0-15 पुरानी आई0टी0आई0 के पास घनश्याम दास झ अपना पुराना मकान गिराकर नया मकान का निर्माण कर रहा है। जो कि विना नक्शा पास कराये अपनी मकान की हद से 4 फुट आगे नाली पर कब्जा कर दीवार खड़ी कर रहा है। जिससे नाली और सकरी हो रही है। साथ ही इस निर्माण आवागमन भी पूर्णत: वन्द हो जायेगा धनश्याम दास अपना नया पास नहीं कराया और न ही उसके मकान की रजिस्ट्री है। मानको को ताक पर रखकर सरकार के आदेशों की धजिया उड़ा रहा है मुहल्ले वालों ने जब इसकी शिकायत की तो वह देख लेने की बात कर रहा है। अवैध कब्जेधारी धनश्यामदास की जमीन की रजिस्ट्री का नक्शा पास की गम्भीरता से जाय करायी जाये सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करायी जाये अगर वह दोषी सिद्ध होता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूला जाये।
फोटो-पी5
कैप्सन- नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा
Also read