विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में हुआ वृक्षारोपण

0
176

 

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर आम जनमानस को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वृक्ष हमारे लिए भगवान शिव के समान, विष पीकर भी हमे देते हैं अमृत रूपी ऑक्सीजन : जिलाधिकारी
 
ललितपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों सहित जिला मुख्यालय स्तर पर वृक्षारोपण किया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में हरीशंकरी के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर डीएफओ ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में वृहद वृक्षारोपण कराए जाने हेतु पूर्व से ही रणनीति तैयार कर ली गई थी। इसके तहत जनपद की 415 ग्राम पंचायतों सहित जनपद मुख्यालय पर विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित कर वृक्षारोपण हेतु स्थान चिन्हित कर लिए गए थे, इन स्थानों पर शासन के निर्देशानुसार हरिशंकरी का रोपण किया जाना था, जिस हेतु समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को हरिशंकरी के पौधे उपलब्ध करा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि हरिशंकरी में पीपल, पाकड़ एवं बरगद के पौधों का रोपण एक साथ किया जाता है, यह पौधे पर्यावरण एवं पक्षियों के लिए अत्यधिक लाभदायक होते हैं तथा इनमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है। उन्होंने बताया कि पीपल का वृक्ष हमेशा प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है और इन तीनों वृक्षों को मिलाकर लगभग वर्ष भर के लिए पक्षियों को फल उपलब्ध हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आज जनपद की 415 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी के पौधों का रोपण किया गया, जिसके द्ब साथ ही इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। वृक्ष ऐसे जीवित प्राणी है जो बिना कोई मूल्य लिए हमें जीवन देते हैं। यह भगवान शिव के समान है जो स्वयं विष पीकर हमें ऑक्सीजन के रूप में अमृत प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में ऑक्सीजन के महत्व को हम सभी भली-भांति समझ चुके हैं। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे, तभी हमारी आगामी पीढय़िां खुली हवा में सांस ले सकेंगी। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने मात्र से ही हमारा दायित्व पूर्ण नहीं होता अपितु हमें उन वृक्षों का संरक्षण भी करना होगा, ताकि ये वृक्ष बड़े होकर पर्यावरण का संरक्षण कर सकें। पर्यावरण के दूषित होने से ही अनेकों बीमारियां उत्पन्न होती हैं, जो मानव सभ्यता को हानि पहुंचाती है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि प्रत्येक नागरिक कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण करें तो निश्चित रूप से भविष्य में उसे इस वृक्ष का लाभ मिलेगा। कलेक्ट्रेट में वृक्षारोपण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी एन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो-पी2
कैप्सन- कलेक्ट्रेट में पौधारोपण करते डीएम व डीएफओ
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here