बीपीएड, बीपीएस की मुख्य परीक्षा का मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने लिया जायजा

0
28

 

अवधनामा संवाददाता 

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रथम पाली की बीपीएड, बीपीएस प्रथम व तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा का विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने जायजा लिया। निरीक्षण के वक्त मुख्य नियंता ने छात्रों के सीटिंग प्लान एवं परीक्षा व्यवस्था से अवगत हुए नकलविहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि बीपीएड, बीपीएस प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षा में कुल 149 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह द्वारा परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त केंद्राध्यक्ष प्रो0 एस एस मिश्रा, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ कपिल कुमार राणा, डॉ मुकेश कुमार वर्मा, डॉ अनुराग पांडे, संघर्ष सिंह, देवेंद्र कुमार वर्मा, मोहनी पांडे, कुमार मंगलम सिंह, स्वाती उपाध्याय, सागर त्रिपाठी, बृजराज यादव और अजय कुमार उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here