अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज से शत प्रतिशत आच्छादित किये जाने हेतु जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिये कि एबीएसए व एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुये रोस्टर के अनुसार टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में 60 वर्ष से अधिक की श्रेणी में प्रदेश स्तर की रैकिंग से नीचे है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष कैम्प शिविर का आयोजन कर जनपद में 60 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्तियों को चिन्हित करें जिन्होंने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज भी प्राप्त नही की है उनका टीकाकरण प्राथमिकता पर किया जाय तथा जिनके द्वारा प्रथम डोज प्राप्त करने के पश्चात अभी तक द्वितीय डोज नही लिया गया है उनका भी टीकाकरण किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए से कहा कि स्कूल खुलते ही 12 से 17 वर्ष किशोर किशोरियों के टीकाकरण अभियान को बृहद स्तर पर चलाया जाय। स्कूल में टीकाकरण के लिए अध्यापकों द्वारा बच्चों एवं उनके परिजनों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाय तथा रोस्टर के अनुसार जिन-जिन स्कूलों में टीकाकरण होना है उसकी सूचना स्कूल प्रशासन को तीन दिवस पहले उपलब्ध करा दी जाय तथा टीकाकरण से एक दिन पूर्व प्रधानाचार्य से वार्ता कर स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय, जिससे किशोर किशोरियों के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण के साथ साथ आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सम्बंधित अधिकारियों के अन्तविभागीय बैठक करते हुये आयुष्मान कार्ड को प्राथमिकता पर सभी पात्र लाभार्थियों के बनवाये जाय, जिससे प्रदेश स्तर की रैकिंग पर सुधार आ सकें।
Also read