हज़रत मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिमों ने जताया विरोध

0
177

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। बीते दिनों कानपुर की भाजपा नेता नुपुर शर्मा द्वारा पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी पर अयोध्या के मुस्लिमों ने कड़ा विरोध जताया है। रविवार को यहां टाटशाह मस्जिद के बाहर जुटे मुस्लिमों ने भाजपा नेता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित उलेमाओं ने कहा कि मोहम्मद साहब के बारे की टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भाजपा नेता पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आगे आन्दोलन का फैसला लिया जा सकता है।
रविवार को यहां चौक स्थित टाटशाह मस्जिद में शहर के सभी उलेमा और धर्मगुरु  जुटे। जिसे देखते हुए मस्जिद  के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। मस्जिद कमेटी वक्फ टाटशाह और अन्य संगठनों की ओर से भी राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अमित जायसवाल को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें भाजपा नेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। शहर काजी मुफ्ती मौलाना शमसुल कमर कादरी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम ने दुनिया के लिए एक अच्छा किरदार पेश किया। उन्होंने मानव समाज को अच्छा इंसान बनाने के लिए संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रसूले इस्लाम पर की गई टिप्पणी से पूरा समाज आहत और आक्रोशित है। कहा कि पैगम्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। मुस्लिम संगठनों ने अपील की है कि ऐसा बयान देने वाली भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। ताकि मुल्क का संवैधानिक ढांचा बरकरार रहे। यहां सभी धर्मों के प्रति सम्मान होना चाहिए। इस मौके पर मस्जिद टाटशाह सदर सुलतान अशरफ, नायाब सदर मोहम्मद कमर राईनी, मौलाना मुखतारुल हसन, मौलाना गुलाम अली, मौलाना बशीर, मौलाना मुशाहिद, मोइनुद्दीन राईनी, प्रवक्ता निजाम खान, डा इरफान समेत भारी संख्या में अन्य उलेमा और समाज के लोग मौजूद रहे। विरोध को देखते हुए टाटशाह मस्जिद क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here