अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। सांवलपुर नवादा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल, पानी संस्थान और नगर निगम के सहयोग से किया गया तालाब का जीर्णाेद्धार सहारनपुर। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि नगर निगम, आईटीसी व पानी संस्थान द्वारा महानगर में जल संरक्षण के क्षेत्र में 45 तालाबों की खुदाई कर एक क्रांतिकारी कार्य किया गया है, जिसका लाभ महानगर के लोगों और आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा। चूंकि यदि पृथ्वी पर जल बचाना है तो उसे संरक्षित करना पडे़गा और तभी यह जीवन बचेगा।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने यह बात विश्व पर्यावरण दिवस पर यहाँ सांवलपुर नवादा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल, पानी संस्थान और नगर निगम के सहयोग से जीर्णाेद्धार किये गए तालाब के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। तालाब के जीर्णाेद्धार पर करीब 22 लाख रुपया व्यय आया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से खतरा लगातार बढ़ रहा है हमें इससे बचना है तो जल संरक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग प्रकृति के प्रति हमसे अधिक सतर्क और चौकन्ने थे इसीलिए वे तालाब और कुएं खुदवाते थे। आईटीसी के शाखा प्रबंधक हर्षित देसाई ने कहा कि आईटीसी, मिशन सुनहरा कल व पानी संस्थान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है। 45 तालाबों का जीर्णाेद्धार उसी का उदाहरण है। निगम के मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह, पशुधन चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, लेखाधिकारी राजीव कुशवाहा के अलावा क्षेत्रीय पार्षद मोहर सिंह व आईटीसी के पामीश, धनेश, पानी संस्थान के शिवम मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किये।
इससे पूर्व अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह,शाखा प्रबंधक आईटीसी हर्षित देसाई व क्षेत्रीय पार्षद मोहर सिंह आदि ने शिलापट का अनावरण कर तालाब के जीर्णाेद्धार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मियावाकी पद्धति से तालाब के चारों ओर नीम, बरगद, पीपल, आंवला, सहजन, जामुन और नींबू आदि के करीब पांच सौ पौधों का रोपण भी किया गया। मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम मैनेजर मयंक पाण्डेय ने बताया कि तालाब के किनारे कुल 18 हजार पौधे और बीच में घनी झाड़िया लगायी जायेंगी। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त सचिन, निपुर, चंदन, नितिन, आदिल, व मौ.अर्श, सफाई निरीक्षक अमित तोमर, आनंद कुमार, सुधाकर व मुकेश चौधरी के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स के वालंटियर्स भी मौजूद रहे। संचालन मंयक पाण्डेय ने किया। इससे पूर्व आईटीसी रोड पर सर्किट हाउस के निकट भी अपर नगरायुक्त राजेश यादव व निगम के अधिकारियों ने ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए पौधारोपण किया। इसमें आकाश इंस्टीटयूट के अवनीश मिश्रा और दीपक गुप्ता का भी सहयोग रहा।