अवधनामा संवाददाता
शौचालय का लोकार्पण कर मौजूद लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश
(सोनभद्र/ब्यूरो) रावटसगंज नगर स्थित राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में शुक्रवार को एनसीएल सीएसआर नीति के अंतर्गत सार्वजनिक सुलभ शौचालय लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल ,नगर चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ,एनसीएल से आए नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लोकार्पण किया गया वही कार्यक्रम के दौरान राज सभा सांसद रामसकल ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सुलभ शौचालय को लेकर प्रदेश व देश भर में अभियान चलाया जा रहा है जिससे प्रदूषित वातावरण को बचाया जा सके वही इस क्रम में एनसीएल केसीएसआर नीति के अंतर्गत अपने जनपद में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया जा रहा है जिसमें राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज ,,डाला भरहुआ देवरस सेवा संस्थान, म्योरपुर हॉस्पिटल शाहगंज हॉस्पिटल दूधी टीसीएस केंपस घोरावल हॉस्पिटल सहित छह स्थानों पर लोकार्पण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया वही कार्यक्रम को संबोधित कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने बताया कि हमारा देश व प्रदेश स्वच्छ भारत एक संदेश के तहत यशस्वी प्रधानमंत्री यशस्वी मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों द्वारा हर घर शौचालय हर विद्यालय शौचालय के अभियान में एक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के साथ स्वच्छता का संदेश भी मिले इस मौके पर गोविंद यादव सुरेश शुक्ला पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता ,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा सिंह, राकेश मेहता, रजनीश रघुवंशी, बलराम सोनी जी अभिषेक गुप्ता, ध्रुव कांत द्विवेदी एनसीएल से आए राजकुमार ठाकुर, देवेश सिंह, रमेश , अवनीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन घनश्याम पांडे द्वारा किया गया।
Also read