अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जेबा टैक्स टाईल होजरी में देर रात अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी और लोगांे द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित करने के बावजूद भी दमकल कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे और लोगों ने स्वयं ही भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों माल जलकर राख हो गया था।
चकहरेटी रोड स्थित मस्जिद वाली गली में जेबा टैक्स टाईल होजरी में अचानक ही आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और भारी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों को सूचना के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंचे और रात भर घंटों की मशक्कत के बाद लोगो द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री के मालिक रिफाकत मलिक ने बताया कि आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आग से फैक्ट्री में पड़ा लाखों रूपये के माल का नुकसान हो गया है। उन्होंने फायर ब्रिगेड के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूरी रात भर सूचना देने व काल करने के बाद भी फायर ब्रिगेड द्वारा कोई सहायता नही की गई। क्षेत्रवासियों द्वारा जान पर खेलकर खुद ही पानी डाल-डाल कर आग पर काबू पाया गया।