अवधनामा संवाददाता
स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता रहा रैली का उद्देश्य
सहारनपुर। विश्व साइकिल दिवस पर नगर निगम, सहारनपुर स्टेडियम और साइकिल मोटिवेशन ऑफ इण्डिया द्वारा शुक्रवार को एक साइकिल रैली का आयोजन आईएमए भवन से किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अन्तराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी व मोटिवेशन क्लब के अध्यक्ष प्रेम चन्द ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
महानगर के लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन आईएमए भवन से किया गया। रैली का शुभारम्भ नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, बाबूराम सैनी व प्रेम चन्द ने हरी झण्डी दिखाकर किया। आईएमए के अध्यक्ष और नगर निगम के स्वच्छता अम्बेसडर डा. मोहन सिंह, डा. प्रवीण शर्मा, डा. रजनीश दहूजा, डा. विकास अग्रवाल, ठाकुर सूर्यकान्त के अतिरिक्त अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रविश चौधरी, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. संदीप मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुनाल जैन, समाजसेवी डा. सुशील सैनी व रेखा सैनी आदि भी शामिल रहे। साइकिल रैली आईएमए भवन से शुरू होकर हकीकत नगर, कलेक्ट्रेट चौंक, दिल्ली रोड़ और आईटीसी रोड़ होते हुए सर्किट हाऊस पहुंचकर सम्पन्न हुई। नेहरू युवा केन्द्र के अनेक युवक भी रैली में शामिल रहे।
रैली समापन पर सभी साइक्लिस्ट को सम्बोधित करते हुए नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि साइक्लिंग स्वस्थ रहने के लिए एक श्रेष्ठ साधन है। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि शहर के लोग साइक्लिंग आदि व्यायाम के माध्यम से अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनायें और अपने आपको फिट रखे। उन्होंने कहा कि आज की साइकिल रैली ने स्वच्छता, पर्यावरण संतुलन और स्वास्थ्य का भी संदेश दिया है। उन्होंने अपील की कि सहारनपुर के लोग ग्रीन सहारनपुर- क्लीन सहारनपुर के स्वप्न को साकार करने के लिए निगम को सहयोग करें। बाद में सभी प्रतिभागियों तथा नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अन्तराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी, पवन सिंह राणा आदि को प्रशस्ति पत्र व सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।
समापन पर मुख्य सफाई निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह, अमित तोमर, सुधाकर, आनन्द, सोमपाल पुण्डीर, शबाना, खुशी, आंचल, काजल, अरविन्द मलिक, अनुज वीर, अनुभव सिंह, अमित भारद्वाज, निशान्त शर्मा, हर्ष शर्मा, गौरव आदि शामिल रहे।