सिर्फ रफ्तार से काम नहीं चलेगा: शाहीन अफरीदी

0
132

 

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से खूब सूर्खियां बनाई। इस सीजन में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम में चयनकर्ताओं ने मौका देने का फैसला लिया। उमरान को लेकर पूरी दुनिया में क्रिकेट के जानकारी चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तानी टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जब उमरान को लेकर सवाल किया तो जवाब कुछ अलग ही था।

युवा तेज गेंदबाजों में सबसे तेजी से उभरता नाम भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक का है। उनकी रफ्तार के कायल आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली से लेकर पाकिस्तान के शोएब अख्तर तक है। टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद अब उनका असली इम्तिहान शुरू होगा। पाकिस्तान टीम के गेंदबाज शाहीन ने उमरान की तरह ही अपनी पहचान बनाई थी और आज वह टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं।

उमरान के बारे में जब उनके सवाल किया गया तो जवाब था, “रफ्तार आपकी मदद नहीं कर सकती है, अगर जो आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है।”

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अख्तर ने कहा था कि अगर उमरान को सही ट्रेनिंग मिलती है तो वह उनके द्वारा डाली गई क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज रफ्तार गेंद का रिकार्ड भी तोड़ सकते हैं। अख्तर का तो यहां तक कहना था कि अगर जो यह रिकार्ड उमरान ने तोड़ा तो उनको काफी खुशी होगी। एक तेज गेंदबाज होने के नाते सलाह यह थी कि वह चोट से बचे रहे और सोच समझकर सीरीज में उतरे। उमरान को एक भविष्य का सितारा बताते हुए अख्तर ने बीसीसीआइ को उनके वर्कलोड पर ध्यान रखने कहा था।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here