इंटेक टैंक के बाहर पानी की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के दिये निर्देश

0
126
अवधनामा संवाददाता
जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पाईप पेयजल योजना के तहत धंधरौल बाॅध पर निर्माणाधीन इंटेक टैंक का जिलानिधकारी ने किया औचक निरीक्षण
सोनभद्र/ब्यूरोहर घर नल से जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाईन की व्यवस्था बेहतर न होने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी, सुधार लाने के दिये निर्देश
बेलाही पाईप पेयजल योजना के अन्तर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य में लाये तेजी-जिलाधिकारी
परसौना कला गांव में निर्माणाधीन टंकी का कार्य बंद होने पर व्यक्त की नाराजगी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम को तत्काल कार्य प्रारंभ करने हेतु किये निर्देशित
शासन की मंशा के अनुरूप आज जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह ने राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत धंधरौल बाॅध में स्थपित इण्टेक टैंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलापूर्ति हेतु इकठ्ठा जल की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया कि जलापूर्ति हेतु इकठ्ठा जल की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर ढंग से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंने पाईप पेयजल योजना हेतु बिछाई गयी पाईप लाईन का निरीक्षण किया, निरीक्षण में यह तथ्य प्रकाश में आया कि जहां पर बालू, सीमेन्ट का प्रयोग होना चाहिए, उस स्थान पर पत्थर के टुकड़े डालकर पाईप लाईन बिछाई जा रही थी और किये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सहायक अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस जारी करने और निर्माण कार्य में नामित एजेन्सी के खिलाफ उच्च स्तर पर पत्राचार किया जाये और सम्बन्धित ठेकेदार को भी नोटिस जारी किया जाये।
इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने बेलाही पाईप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों का जायजा लिया, जिसमें पाईप पेयजल योजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य हेतु नामित एजेन्सी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया और कार्य के प्रगति के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी नमांमि गंगे को अवगत कराने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि बेलाही पाईप पेयजल योजना से जुड़े गांवों के घरों में हर घर को नल से जल योजना के कनेक्शन देने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाये।
इसी प्रकार से बेलाही पाईप पेयजल योजना से सम्बन्धित परसौना कला गांव में निर्माणाधीन टंकी का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टंकी का निर्माण कार्य बंद पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को फटकार लगाते हुए कहा कि टंकी का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कर निर्धारित समय के अन्तर्गत शीघ्र पूर्ण किया जाये, अन्यथा इस कार्य में जिस स्तर पर शिथिलता/लापरवाही पायी जायेगी, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि हर घर को नल से जल योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के अन्तर्गत हर घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाना है। इस कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय अवधि के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here