एनटीपीसी सिंगरौली में म्यूजिकल नाइट के रूप में संगीत कार्यशाला का भव्य समापान 

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में इंद्रप्रस्थ क्लब द्वारा काशी सुर धरोहर (बनारस घराना) के तत्वावधान में 24 मई से 31 मई 2022 तक आयोजित भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का 1 जून 2022 को म्यूजिकल नाइट के रूप में भव्य समापान किया गया।
इस भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला में बच्चे, गृहणियों एवं कर्मचारियों द्वारा संगीत की बारीकियों को सीखा गया। कार्यशाला में संगीत का प्रशिक्षण बनारस घराना के मूर्धन्य विद्वान डॉ आशीष मिश्रा एवं सहयोग तबला वादक पंडित दिनेश मिश्रा एवं गिटार और पियानो का प्रशिक्षण गढ़वा के लोकप्रिय कलाकार श्री कृष्ण गुप्त द्वारा दिया गया।
म्यूजिकल नाइट का शुभारंभ परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली श्री बसुराज गोस्वामी एवं  महाप्रबंधक, अन्य महाप्रबंधकगण द्वारा दीप  प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। तदुपरान्त बच्चों द्वारा पियानो एवं गिटार के इंस्ट्रुमेंटल कला का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों द्वारा शास्त्रीय संगीत तथा उप शास्त्रीय संगीत की विधाओं दादरा,अलंकार, सरगम गीत, भजन, बंदिश भैरव, राग भोपाली, कजरी, राग बिलावल और राग पहाड़ी की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम के सूत्रधार श्री प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल मैंटेनेंस) एवं उनकी टीम द्वारा संगीत संध्या में भारतीय संगीत के साथ पश्चिमी संगीत कला को भी प्रस्तुत किया गया।
परियोजना प्रमुख  बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने उद्बोधन में संगीत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा संगीत एक ईश्वरीय वरदान है एवं  जब तक हम संगीत के साथ रहते हैं संगीत हमें सुकून, शांति और आनंद प्रदान करता है। संगीत एक औषधि है जो मन के सारे विकार को ठीक करता है। संगीत सारी नकारात्मकता को दूर कर दिल और दिमाग में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करता है। इसके साथ उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को भी सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में  सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  ए एस भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एंड सी एंडआई),  बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी एवं परियोजना), ए के सिंह  महाप्रबंधक (प्रचालन),  बिजोय कुमार सिकदर, प्रमुख (मानव संसाधन), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित रहें। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कलाकारों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन  जय प्रकाश कुशवाहा, उप महाप्रबंधक (पी एवं एस)  एवं  संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक (इलैक्ट्रिकल मैंटेनेंस) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन, इंद्रप्रस्थ क्लब के उपाध्यक्ष श्री ए एस गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी) द्वारा किया गया।
इंद्रप्रस्थ क्लब कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं यूनियन-एसोसिएशन द्वारा संगीत कार्यशाला तथा म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here