अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा बिंदु सिंह, उपाध्यक्षा सुचंद्रा सिन्हा , लक्ष्मी दुबे और संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में कठास गांव की आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई से संबन्धित आवश्यक सामग्री जैसे चार्ट इत्यादि दिये गए |
महिला समिति ने आंगनवाड़ी में बच्चों के बैठने व अन्य आयोजनों के लिए 2 बड़ी दरी भी उपलब्ध कराईं और साथ ही बच्चों को बिस्किट भी दिए । कृति महिला मंडल ने यह कार्यक्रम मुहिम प्रयास की शाखा “ज्ञान ज्योति” के अंतर्गत आयोजित किया था |
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा सिंह ने बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें मन लगाकर पढ़ने, अपने घर व परिवेश को स्वच्छ रखने जैसे अनेक मुद्दों पर बात की | सिंह ने आगे भी महिला मण्डल के सौजन्य से आंगनवाणी की मदद करने का भरोसा जताया |
गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं “जीवन से मैत्री” , “पंख” व “ज्ञान ज्योति” के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |
Also read