अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : प्रयागराज नगर निगम द्वारा गंगा दशहरा महोत्सव के शुभ अवसर पर दारागंज रामघाट सगम नोज तक विशेष सफाई अभियान सुरू कर चूना छिड़काव फागिग और जो भी सुविधाएं है रोज जहाँ जहाँ गंगा मूर्ती की स्थापना हुई है गंगा घाटों की साफ सफाई व्यवस्था जिससे आने वाले भक्तों को कोई परेशानी दिक्कत का सामना न करना पड़े ईसके लिये जोनल अधिकारी अपने स्तर से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे है घाट पर आने वालो से नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले जिससे गंगा साफ स्वच्छ बनी रहे पालिथिन का प्रयोग न करे न दूसरे को करने दे गे जगह-जगह पर डस्टबिन रखे है कुडा करकट जो बची हुई सामाग्री को उसमे डाले गंगा मे स्नान करने के पहले श्रमं दान कर स्नान करे गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है गंगा दशहरा पर संकल्प ले हम गंगा को साफ स्वच्छ बनायें रखेगे