अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। रेलवे बोर्ड चेयरमैन द्वारा नॉन सेफ्टी केटेगरी के 50 प्रतिशत पदों को समाप्त करने पर यूआरएमयू द्वारा चलाये जा रहे विरोध प्रदर्शन के आज दूसरे दिन भी रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापिस लेने की मांग की।
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महामन्त्री नई दिल्ली के आवाहन पर चेयरमैन, रेलवे बोर्ड द्वारा नॉन सेफ्टी केटेगरी में 50 प्रतिशत पदों को समाप्त करने के विरोध में 30 मई से 03 जून 2022 तक विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज दूसरे दिन भी रेल कर्मचारियों ने स्टेशन के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया और यूनियन चेयरमैन रेलवे बोर्ड, दिल्ली से इन आदेशों को तुरंत वापस लिये जाने, रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरे जाने, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने, नाईट एलाउंस के भत्ते पर लगी सीलिंग को हटाये जाने, 18 महीने के फ्रीज किये हुए डीए का भुगतान किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया हमेशा तानाशाही रहा है। मजदूरों के हित में सरकार कोई भी सही निर्णय नहीं लेती है। इसीलिए यूनियन को सरकार का विरोध करना पड़ता है। इस अवसर पर रामप्रीत मंडल उपाध्यक्ष, शिवपाल शाखा सचिव, अश्वनी मिश्रा शाखा सचिव, बाबूराम सचिव, एसएस वालिया, सैन पाल, संजय सिंह, मुकेश कुमार, वीके सपरा, भगवान गिरी, विकास शर्मा, राजेन्द्र सिंह, ताराचन्द्र आदि मौजूद रहे।