मोबाइल चुराकर बनने चले थे अमीर कोठी पुलिस ने धर दबोचा

0
151

 

अवधनामा संवाददाता(श्रवण चौहान)

परीक्षार्थियों की मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर 6 मोबाइलों पर किया हाथ साफ
3 दिन के भीतर हुआ खुलासा परीक्षार्थियों ने कोठी पुलिस को दिया धन्यवाद
 बाराबंकी। चोर डाल डाल,पुलिस पात पात ये कहावत बाराबंकी जिले की कोठी पुलिस के ऊपर बिल्कुल सही साबित हो रही है। क्योंकि एक घटना का सफल अनावरण करते हुए बड़ी सफलता अपने नाम की है ये सफलता  प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर उप निरीक्षक अशोक कुमार उप निरीक्षक हरिश्चंद्र कॉन्स्टेबल मनीष कुमार कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार अपने नाम की है . आइए आपको पूरा माजरा समझाते हैं दरसअल 30 मई को विवेक कुमार कश्यप पुत्र राम शंकर शिक्षा निदेशालय 18 पार्क रोड हजरतगंज लखनऊ अपने साथी उमेश चंद्र. प्रभाकर राजपूत .रोहित गुप्ता. भावेश पंत. संदीप मिश्रा. सुरेंद्र मोहन सिंह के साथ कोठी थाना क्षेत्र के गंगा देवी लाल बहादुर डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आए थे. लिहाजा मोबाइल ले जाना डिग्री कॉलेज के अंदर मना था जिसके चलते सभी साथियों ने अपने अपने मोबाइल अपनी मोटरसाइकिल  के टूल बॉक्स में रख दिए.  परीक्षा देकर वापस आए तो देखा कि गाड़ी का टूलबॉक्स तोड़कर मोबाइल चोरी हो चुका है. जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोठी संजीत कुमार सोनकर को इस बारे में सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. जिसके बाद थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने अपने विश्वासपात्र उप निरीक्षक अशोक कुमार हरिश्चंद्र, कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल संजय को लगाया फिर क्या मुखबीर सूचना इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर ज्ञात हुआ कि मोबाइल चोरी करने वाला दीपक पुत्र मथुरा निवासी थाना डीह थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी है. जिसके बाद आरोपी को इब्राहिमाबाद मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. जिसके कब्जे से चोरी किए गए 6 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए .पकड़े गए चोर के ऊपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
क्या बोले प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर:- 
संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि चोरी किए गए एंड्राइड मोबाइल को बरामद कर लिया गया है इसके अलावा चोर को भी पकड़ा गया है जिसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया गया था कि 3 दिन के अंदर खुलासा कर दिया जाएगा और 3 दिन के भीतर ही खुलासा कर उचित कार्यवाही कर दिया गया है।
 बाराबंकी की कोठी पुलिस को धन्यवाद देता हूं:- विवेक कुमार कश्यप
चोरी का मोबाइल मिलने को लेकर वादी विवेक कुमार कश्यप बोले कि मैं बाराबंकी की कोठी पुलिस को धन्यवाद देता हूं कि इतनी जल्दी खुलासा कर दिया हम सब सदैव  बाराबंकी की कोठी  पुलिस का आभारी रहूंगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here