पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

0
50

 

 

अवधनामा संवाददाता

तरयासुजान पुलिस व तस्करों के बीच गाजीपुर बैरियर व बनवारिया गांव के पास हुई मुठभेड़
तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 22 प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया
कुशीनगर। तरया सुजान थानाक्षेत्र के गाजीपुर बैरियर व बनवरिया गाँव की सीमा पर पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान तरया सुजान एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल पशु तस्कर सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रक पर लदे 22 प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया। मुठभेड़ के दौरान लगभग एक घण्टे तक फोरलेन से लेकर घटनास्थल तक अफ़रा तफरी का माहौल कायम रहा।
गुरुवार को तड़के थानाध्यक्ष तरया सुजान कपिलदेव चौधरी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि हाई वे के रास्ते पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं की खेप लेकर बिहार की ओर जाने वाले है। लोकेशन के आधार पर तरया सुजान पुलिस ने उच्चाधिकारियों सहित स्वाट टीम को सूचना दी। गाजीपुर बैरियर के समीप बनवरिया गांव के सामने फोरलेन पर एसओजी व तरया सुजान पुलिस गाडाबन्दी करके पशु तस्करों की टोह में जुटी थी। तभी करीब 5 बजे तेज गति से जा रहे ट्रक को पुलिस ने रोका तो उसमें सवार तीन पशु तस्कर ट्रक से उतर कर गाजीपुर बैरियर व बनवरिया गांव की सीमा पर स्थित सुनसान चवर के तरफ पैदल भागने लगे।
पुलिस ने पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जबाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल पशु तस्कर के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। मौके से पुलिस ने घायल पशु तस्कर सहित तीन तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष तरया सुजान कपिलदेव चौधरी ने बताया की जौनपुर जनपद के थाना खुटहन अंतर्गत गोबरहा निवासी पशु तस्कर सबरे आलम को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। उसके साथ आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थानाक्षेत्र के कोठवा जलालपुर निवासी अजय व पीठापुर निवासी मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here