ब्लॉक सभागार में हुई बैठक, सोशल ऑडिट के बारे में दी जानकारी

0
68

 

अवधनामा संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विकास खंड सभागार मे ग्राम विकास ग्राम पंचायत अधिकारी तकनीकी सहायक एंव ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पान्डेय की अध्यक्षता एंव खंण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के संयोजन मे हुयी।
बैठक मे जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को शोषल आडिट के गुर बताते हुए कहा कि तीन प्रकार की आडिट होती है। फाइनेंशियल आडिट टेक्निकल आडिट और सोशल आडिट जिसमे सोशल आडिट सबसे महत्वपूर्ण होती है।उन्होंने तीनों प्रकार की आडिट पर विन्दुवार चर्चा किया। डीडीओ ने मनरेगा कार्य व अन्य कार्यों के सोशल आडिट पर सभी अधिकारियों को विस्तार पूर्वक समझाया। जिला कोआर्डिनेटर मनरेगा सादिमा परवीन ने मनरेगा कार्यो एंव करवाये गये कार्यो का किस प्रकार से फाइनेंशियल आडिट टेक्निकल आडिट तथा शोषल आडिट की जायेगी इस पर सभी को समझाया। इस मौके पर राघवेन्द्र पान्डेय शालिनी वर्मा आकाश त्रिपाठी राजकुमार वर्मा गुलाम याजदानी तकनीकी सहायक राजेश कुमार रावत सुरेश यादव अशोक यादव देवेन्द्र वर्मा सहित समस्त रोजगार सेवक मौजूद रहे।
फ़ोटो न 2
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here