सफलता का नाम पान्डया

0
129

 

एस.एन.वर्मा
मो.7084669136

आईपीएल 2022 के विजेता कैप्टन हार्दिक पान्डया सफलता का दूसरा नाम है। इस मैच से पहले हार्दिक मुम्बई टीम से जुड़े हुये थे। 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम के सदस्य थे। 2022 में गुजरत टाइटन्स में रहे और फाइनल जीता। 2022 में हार्दिक को वह ऊचाई दी जिसकी तमन्ना हर खिलाड़ी को होती है। मैच में जब शुभभगिल ने ओबेड मोकाय की गंेद पर जीत का छक्का मारा तो हार्दिक पत्नी नताशा स्टेन कोविक से खुशी में लिपट गये और बहुत देर तक लिपटे रहे। स्टेडियम में तालियां गडगड़ा रही थी। पत्नी को बाह में लेना बता रहा था कि पत्नी कोमेन्टर के रूप में तस्दीक दी। पति के उत्कर्ष में पत्नी के रोल को नकारा नहीं जा सकता।
जब यूएई में टी-20 वर्ल्डकप हुआ था तो पांच मैचों में उनका स्कोर 69 था रेट 34.50 था। चार ओवर की बालिंग की थी 40 रन दिये थे, एक भी विकट नहीं पाये थे। भारतीय टीम से बाहर कर दिये गये थे। मुम्बई इन्डियन्स से भी उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी। जल्द ही हार्दिक का यह स्पेल खत्म हुआ। गुजरात टाइटन्स ने उन्हें फ्रेन्चाइज किया इतना ही नहीं पहली बार आइपीएल में उतरी टीम ने उन्हें कप्तान भी बना दिया। आईपीएल 2022 हार्दिक के लिये सफलता का पिटारा लेकर आया और उसने हार्दिक को वह सब कुछ दिया जो एक खिलाड़ी का सपना होता है। अब वह ऐसे विशिष्ट खिलाड़ियों के दल में आ गये है जो पांच बार टाइटल विजेता टीम के सदस्य रहे है। इस सीजन के आइपीएल में उनका खेल शानदार रहा। 15 गेम में 487 रन, 44.27 के रेट पर बनाया जिसमें चार हाफ सेन्चुरी रही। बैटिंग के लिए वह चौथे नम्बर पर आये। बालिंग में भी उनका स्पेल शानदार रहा। आठ वीकेट 27.75 के रेट पर लिया इकानमी रेट 7.27 रहा। अब भारतीय टीम में उनकी वापसी हो गई है।
हार्दिक ने कहा मेरा लक्ष्य है भारतीय टीम को वर्ल्डकप दिलाना। भारत के लिये खेलना तो हर खिलाड़ी का सपना होता है खेल कोई भी हो। सहयोगियों और भारतीयों का सपोर्ट मुझे भरपूर मिला है। इस सल दो वर्ल्ड कप होने है। दूसरा टी-20 वर्ल्डकप आस्टेलिया में अक्टूबर, नवम्बर, में होना है। 50 ओवर का वर्ल्डकप भारत में 2023 के जाड़े में होना है। हार्दिक की फिटनेस अगर बनी रहती है तो उनके तरकस में दो तीर रहेगे।
टाइटन के जीत की केमिस्ट्री बनाने में बालिंग कोच नेहरा के योगदान का नकारा नहीं जा सकता। हार्दिक और नेहरा ने मिलकर बालिंग के लिये प्रभावी रणनीति तैयार की थी। जिसपर टीम के बालरो ने राजस्थान की टीम के स्कोर को बहुत कम रन पर सिमटा दिया। 130 रन हालाकि टारगेट बहुत छोटा था पर राजस्थान के भी बालर काफी प्रभावी रहे है। उन्होंने गुजरात के दो वीकेट जल्दी लेकर गुजरात कैम्प में सनसनी फैला दी। छोटा टोटल बड़ा दिखाई देने लगा। पर गिल की ऐकरिग ने और हार्दिक की बल्ले बाजी ने टीम को विजयश्री दिलायी। गुजरात स्टेडियम गुजरात की उपलब्धि पर झूम उठा। अतिशबाजी की खुशियां फूटने लगी।
गुजरात के वाइस कैप्टन राशिद खान के बालर के परफार्मिन्स को भुलाया नहीं जा सकता। उनका 16 गेम में 19 वीकेट 22.15 की रेट पर और इकानमी रेट 6.59 की रेट पर मेरा मानना है कि टीम को जीत बालर दिलाते है। इस आईपीएल में हार्दिक ने कप्तान की हैसियत से हर चैलेन्ज का सामना बहादुरी के साथ किया और उनकी कप्तानी का सबसे अच्छा चरित्र बाहर आया। हार्दिक का कहना है मैं काप्तानी की अगुवाई आगे से आकर करने में विश्वास करता हॅॅंू। अगर मुझे अपनी टीम का किसी खास मुकाम पर ले जाना है तो उकसा टार्च में लेकर आगे बढूूंगा। गुजरात के इस आइपीएल खेल की चर्चा लोग आगे भी करते रहेगे। हार्दिक के परफार्मेन्स और उपलब्धि से क्रिकेट की सारी महान हस्तियां प्रभावित है। सुनील गवास्कर का कहना है भारतीय टीम की कप्तानी के लिये इस समय हार्दिक सबसे उपयुक्त खिलाड़ी है। वह कपिल देव के स्तर के आल राउन्डर है। आगे का क्रिकेट बाहें फैलाये हार्दिक की स्वागत के लिये तैयार है। भविष्य में और बडा क्रिकेटर बनने के लिये शुभकामना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here