अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र मुख्य विकास अधिकारी डाॅ अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा/जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऋण जमा अनुपात की प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया की बैंको द्वारा ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत के स्थान पर लगभग 23 प्रतिशत है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंको के प्रतिनिधियों को ऋण जमा अनुपात में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिये। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण योजना के प्रगति की समीक्षा की और उन्होने जिला कृषि अधिकारी से उसके सम्बन्ध में जानकारी ली तो जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट वितरण योजना में स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा सिथिलता बरती जा रही है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के प्रबन्धक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान मंें आया की वार्षिक लक्ष्य 24 के सापेक्ष 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिसमें से 7 स्वीकृत किये गये थे और 3 को ऋण वितरण किया था 58 आवेदन पत्र विभिन्न शाखाओं द्वारा निरस्त किये गये थे 13 आवेदन पत्र लम्बित पाये गये इसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने प्राभारी उपायुक्त उद्योग आर0पी0 गौतम से पत्रावली लम्बित होने के सम्बन्ध में जानकारी ली तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिये । समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, एलडीएम अरून पाण्डेय, सहित जिले के सम्बन्धित बैंक प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहें।
Also read