जिगनी में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

0
112

 

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज बाराबंकी। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगनी में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। शुभारंभ मैच जिगनी व तुरकौली टीम के मध्य खेला गया।जिगनी की टीम ने जीत हासिल की।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य पति दौलतपुर के प्रगतिशील किसान अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। सर्वप्रथम तुरकौली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी किया। बल्लेबाजी करते हुए जिगनी टीम ने सात विकेट खोकर 71 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से उतरी तुरकौली की टीम 51 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस मैच में सर्वाधिक 47 रन निशान सिंह ने बनाए। वहीं दूसरा मैच गौडा देवरिया और भिखमपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद गौडा देवरिया की टीम ने बल्लेबाजी किया। टीम ने 6 विकेट की नुकसान उपरांत 91 रन का विशाल स्कोर तैयार किया इसमें सत्यदेव ने अच्छी पारी खेलकर स्वयं 57 रन बनाए। जबकि जवाब में उतरी भिखमपुर की टीम 73 रन पर ही ठेर हो गई। जबकि तीसरे मैच का मुकबला फतेहपुर और रामनगर के बीच हुआ। फतेहपुर की टीम ने आठ विकेट को खोकर 99 रनों की अच्छी पारी खेली। लक्ष्य प्राप्ति की उद्देश्य से उतरी रामनगर की टीम 80 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसमें अहित का सर्वोच्च प्रर्दशन रहा। उसने स्वयं ही विशाल स्कोर तैयार करने में 42 रन का योगदान दिया। ये सभी मैच आठ-आठ ओवर के खेलें गए। इस मौके पर हरजिंदर सिंह, शुभम् सिंह, गोलू सिंह, शिवम् सिंह एवं रवि सिंह सहित काफी लोगों मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here