एनसीएल जयंत ने बैगा बस्ती में लगाया पोषण शिविर

0
82

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने आज़ादी के अमृत महोत्सव में सोमवार को मुड़वानी डैम बैगा बस्ती में नि:शुल्क पोषण शिविर का आयोजन किया | शिविर में बैगा बस्ती एवं आस पास के लगभग 85 लोग लाभान्वित हुए जिसमें 15 गर्भवती महिलाएं, 11 धात्री महिलायेँ और लगभग 60 बच्चे शामिल हुए |
शिविर के दौरान जयंत चिकित्सालय के डॉ ऋषभ ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और आयरन , कैल्सियम पाउडर व अन्य आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं | साथ ही गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करते हुए संस्थागत प्रसव के लिए भी प्रेरित किया गया |
इस अवसर पर धात्री महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयाँ, स्वास्थ्यवर्धक पाउडर व अन्य खाद्य पदार्थ दिये गए | कैंप के दौरान जयंत क्षेत्र की सीएसआर टीम व पैरामेडिकल स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |
गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं व चिकित्सालय सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य व पोषण शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करते हैं और साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवनचर्या के प्रति भी जागरूक करते हैं ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here