अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : नारी गुरुकुल प्रयागराज के तत्वावधान में 16/9 थार्नहिल रोड सिविल लाइन्स काफी अड्डा प्रयागराज के सभागार में महिला सशक्तिकरण,नि:शुल्क बालिका शिक्षा व सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना से शुरू हुआ नारी गुरुकुल प्रयागराज की अध्यक्षा डा. स्नेह सुधा ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा बालिका शिक्षा की सार्थकता को रेखांकित करते हुए कहा कि पूर्व में अशिक्षा एवं पुरूष प्रधान समाज होने के कारण बालिका को अपने कर्तव्य तो पता होते थे परंतु अधिकार नहीं लेकिन आज की नारी अपने कर्तव्य एवं अधिकार दोनों के प्रति सजग है तभी तो:खडी सफलता की मंजिलों पर वह शान से मुस्करा रही है||
नदी के जैसे बना के रस्ता मुकाम अपना वो पा रही है||कविता केमध्यम से समझाया आगे बताया कि यह संस्था नारी गुरुकुल माननीय मोदी जी एवं योगी जी की मिशन बालिका और उसके सर्वांगीण विकास की प्रबल पक्षधर है|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा कविता यादव त्रिपाठी, इंटरनेशनल लायंस के महत्वपूर्ण पदों प्रतिष्ठित डा. रंजना गुलाटी, मिस ऊत्तरप्रदेश शुभ्रा चतुर्वेदी (डायरेक्टर ट्राउंस), वरिष्ठ समाजसेविका एवं वक्ता सुधा बहादुर मंच पर उपस्थित रहे
निशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स पूर्ण कर चुकी बालिकाओं एवं विषय प्रभारी मिली राय को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया|
इसी क्रम में मोदी रोजगार योजना की संचालिका जुही सक्सेना द्वारा नि:शुल्क आर्ट -क्राफ्ट कोर्स का शुभारंभ किया एवं श्रीमती ऊषा द्वारा बालिका स्वास्थ्य सुरक्षा का भी एक सत्र आयोजित किया गया एवं बालिकाओं को हाइजिन किट भी प्रदान किया गया|श्रीमती कविता यादव त्रिपाठी ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सामग्री अपने करकमलों से भेंट किया
संस्था की उपाध्यक्षा एवं वेन्यू पार्टनर कुमारी शिवा त्रिपाठी बालिका शिक्षा के लिए तन मन धन से सहयोग कर ने कि बात कही
सेक्रेटरी प्रियंका पराशर ने हर सम्भव सहायता करने को कहा ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. संध्या सिंह ने बालिका शिक्षा से नारी सशक्तिकरण के लक्ष्य संम्प्राप्ति की अवधारणा को स्पष्ट किया| कोषाध्यक्ष श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, संयोजिका श्रीमती मधू स्थाना, मार्गदर्शिका श्रीमती कंचन श्रीवास्तव जी ने बालिका शिक्षा की सार्थकता पर बल देते हुए आयोजन को मूर्त रुप प्रदान किया, पायल सिंह, मंजुलेश विश्व कर्मा, सौम्या नंदिनी, संगीता विश्वकर्मा शोभा दरबारी, सीमा श्रीवास्तव प्रवक्ता डा. मनोज मिश्रा ने भी अपने विचार रखे तत्पश्चात् नारी गुरुकुल के पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली इस अवसर पर शहर के लब्धप्रतिष्ठित, सुनीला चड्ढा, नीलम चौरसिया, पूनम पाण्डेय, मधु मिश्रा, ऋद्धिका स्थाना.स्तुति श्रीवास्तव.शुभम सिंह.रीता साहू.सीमा श्रीवास्तव., स्मृति श्रीवास्तव.भावना त्रिपाठी,श्रद्धा सिन्हा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहीं राष्ट्र गान भारत माता की जय के बाद जलपान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ|मीडिया प्रबंधन का कार्य वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा किया