अतिक्रमण हटाओ अभियान में नहीं किया जायेगा भेदभाव बर्दाश्त: रूद्रसैन

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

सपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला

सहारनपुर। कस्बा गंगोह मंे चल रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान में बरते जा रहे भेदभाव के मामले को लेकर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश सचिव चौ.रूद्रसैन के नेतृत्व मंे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को बताया कि कस्बा गंगोह में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे चेहरा देखकर भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मांग की कि बिना किसी भेदभाव के एक साईड से समान रूप से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गरीब रेहड़ी, ठेली, खोमचे व चाट वालो को परेशान न किया जाए, क्योंकि उनका कोई निश्चित रोजगार नहीं है और यही उनके जीविकापार्जन का एकमात्र साधन है, जिसमें उनके लिए एक निश्चित स्थान तय होने तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन ने गंगोह सहारनपुर मार्ग पर सरकारी अस्पताल के समीप बने चुंगी भवन को भी ध्वस्त कराने की मांग करते हुए कहा कि चुंगी समाप्त हुए 40 वर्ष हो चुके हैं तथा इस चुंगी भवन के कारण कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी, किसी का भी नाजायज उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलापंचायत सदस्य नक्षत्र चौधरी, प्रवीन बान्दुखेड़ी, सुरेंद्र, विश्वास, भवर सिंह, अमजद, भूरा पापड़ी, ऋषिपाल, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here