कैरियर काउंसलिंग का किया गया आयोजन

0
115

 

अवधनामा संवाददाता

सेवामित्र पोर्टल से अधिक सेवायें लेने का आह्वान
ललितपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला रोजगार समिति की होने वाली बैठक के आदेशानुसार जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के द्वारा रोजगार मेला, कैरियर काउन्सिलिंग एवं सेवामित्र हेतु निर्धारित 100 दिन की कार्ययोजना से अवगत कराया गया। जनपद ललितपुर में निदेशक द्वारा माह मई, 2022 हेतु आवंटित लक्ष्य प्रत्येक सप्ताह रोजगार मेले का आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया। 30 मई, 2022  तक आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष आज दिनांक तक 05 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। मेले में 1193 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 561 अभ्यर्थियों का चयन भी किया गया ,साथ ही अभी तक 7 कैरियर काउन्सिलिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें अभी तक 414 अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग से लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सेवामित्र पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी से भी अवगत कराया गया। सेवामित्र पोर्टल पर निर्धारित 100 दिन के लक्ष्य के सापेक्ष 01 अप्रैल 2022 से आज दिनांक तक 01 सेवाप्रदाता एवं 139 स्किल्ड वर्कर को भी जोड़ा गया। सभी विभागों को सेवामित्र पोर्टल से ज्यादा से ज्यादा सेवायें लेने हेतु अनुरोध किया गया, साथ ही साथ अध्यक्ष उद्योग एसोसिएशन, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0,श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर से विशेष अनुरोध किया गया कि वह अधिक से अधिक सेवाप्रदाताओं को पोर्टल पर ऑनबोर्ड कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। अन्त में सुश्री आकॉंक्षा यादव, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। उक्त बैठक में राम समुक्ष उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, संजय कुमार सिंह सहा.श्रम आयुक्त, मानसिंह भारती प्रधानाचार्य आई.टी.आई., मनोज कुमार निदेशक आरसेटी, सेवाराम चौधरी जिला अध्यक्ष उद्योग एसोसिएशन इत्यादि एवं जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर के भूपेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, हेमन्त कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here