हिन्दी पत्रकारिता दिवस

0
106

अवधनामा संवाददाता

श्रेष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान : प्रेस क्लब
संगोष्ठी के साथ पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ विचार
 
ललितपुर। नगर क्षेत्र के पत्रकार भवन में हिन्दी पत्रकारिता दिवस प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी के साथ संपन्न हुआ।जिसका शुभारंभ अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी की प्रतिमा पर मालर्पण से हुआ। संस्था ने सर्व सम्मति से संस्था के वरिष्ठ पत्रकारों की  21-सदस्यों की कोर कमेटी बनाई गयी, जिसका कार्य क्षेत्र रहेगा कि समय समय पर जो पत्रकारिता क्षेत्र आने वाली समस्या हैं उनका निस्तारण करने में कोर कमेटी की अहम भूमिका रहेगी एवं बेबजह सौशल मीडिया पर किसी भी पत्रकार व प्रेस क्लब सदस्य के बारे अभ्रद टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करें और अंतिम निर्णय की कार्यवाही बाबत कोर कमेटी अपनी समस्त आख्या प्रेस क्लब ललितपुर कमेटी को सौपेगी। विचार गोष्ठी में विभिन्न पत्रकारों ने सुझाव दिये कि जिसमें हिंदी पत्रकारिता दिवस पर श्रेष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाये, नवोदित पत्रकारों को अनुभवी पत्रकारों द्रारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पत्रकार भवन में हो। सभी प्रेस क्लब ललितपुर सदस्यों के प्रेस कार्ड जारी किया जाये आदि विचार रखे गये। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले ने कहा कि हर समस्या का समाधान सम्मान पूर्वक होगा। प्रेस क्लब हर संभव सहयोगी हैं। पत्रकारों का उत्पीडन स्वीकार नहीं किया जायेगा। सभा का संचालन महामंत्री अंतिम जैन पारौल ने किया। इस अवसर पर मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, विजय जैन कल्लू, रमेश रैकवार, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, राजीव शुक्ला, पूर्व महामंत्री सतेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, पूर्व महामंत्री रवि चुनगी, विनीत चतुर्वेदी, अजय जैन, नीरज, विपुल जैन, नसीमुद्दीन बाबा, बृजेश तिवारी, दिनेश संज्ञा, अमित सोनी, संजू श्रोती, विकास त्रिपाठी, शैलेष गौतम, सौरभ गोस्वामी, अभय श्रीमाली, कुंदन पाल, अनूप सेन, राहुल जैन, मनोज वैद्य, अजित भारती, के.बी.उपाध्याय, संभव सिंधई, अमित जैन मोनू, शैलेन्द्र जैन, अवनीश त्रिपाठी, अमर प्रताप सिंह, बृजेश पंथ, हरीशंकर अहिवार, महेश वर्मा, अमित लखेरा, शिब्बू राठौर, रवि शंकर सैन, धु्रव राजा, प्रसन्न दुबे, शैलैश जैन पिंटू, अमित संज्ञा, संजय ताम्रकार, संजय नायक, आकाश ताम्रकार, संजू श्रोती, राहुल साहू, सुनील जैन, शुभम पस्तौर, विकास सोनी, विनोद मिश्रा, बलराम पचौरी, अभिषेक सैनी, देवेन्द्र पाठक, माधव राजा, रीतेश जैन बंटी, अशोक तिवारी, साम्रट राजा, पंकज रैकवार, पुष्पा झां, पूजा कश्यप, अनूप नांगल, देवेन्द्र साहू, अर्जुन झां, के.पी.यादव, दीपक पराशर, के.के.सोनी, राकेश राठौर, अमित कुशवाहा, इमरान मंसूरी, यशपाल सिंह, कन्हैया नामदेव, देवेंद्र पाठक, रिजवान उज्जमा, पुनीत परिहार, आरिफ खान, आलोक खरे, प्रशांत तिवारी, अभिषेक दीक्षित, निहाल सैन, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here