Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeबटलर का जोश, आइपीएल प्राइज सेरेमनी में बटलर के नाम यह 6...

बटलर का जोश, आइपीएल प्राइज सेरेमनी में बटलर के नाम यह 6 पुरस्कार

नई दिल्ली।आइपीएल 2022 फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रायल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर बेशक बड़ी पारी नहीं खेल पाए और निराश नजर आए, लेकिन आइपीएल प्राइज सेरेमनी में वो पूरी तरह से छा गए। इस सीजन में उन्हें एक-दो नहीं पूरे छह अवार्ड दिए गए जिसमें आरेंज कैप, पावर प्लेयर आफ द सीजन, गेम चेंजर आफ द सीजन जैसे खिताब प्रमुख रहे।

जोस बटलर ने जीते छह पुरस्कार

आरेंज कैप- जोस बटलर- 10 लाख

सबसे ज्यादा चौके- जोस बटलर- 10 लाख

सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर- 10 लाख

पावर प्लेयर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर आफ द ईयर- जोस बटलर- 10 लाख

गेमचेंजर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

टीम की हार से निराश हुए जोस बटलर

जोस बटलर अपनी टीम की हार से काफी निराश थे और उन्होंने मैच खत्म के बाद कहा कि हम इस बार ये ट्राफी जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और ये बेहद निराश करने वाला रहा। हार्दिक पांड्या की टीम को बधाई। मेरा लक्ष्य टीम के लिए वो भूमिका निभाना है जिसकी जरूरत है। अच्छी टीमों में आपको सभी पर भरोसा होता है और हमें अपनी टीम में सभी पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि मुझे फाइनल खेलने का मौका मिला इसके लिए मैं आभारी हूं। मैंने अपने करियर में दुर्भाग्य से कई सारे फाइनल गंवाए हैं और एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ जिससे निराशा है। पिछले दो साल हमने बिना क्राउड के मैच खेले, लेकिन एक बार फिर से फैंस के बीच खेलना अद्भुत अवसर रहा। इससे हमारी टीम के युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा जिससे आगे उनके करियर में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि जोस बटलर ने आइपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया। उन्होंने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और चार शतक लगाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular