व्यापारी व प्रशासन के बीच आपसी सामन्जस्य होना जरूरी: एडीएमई

0
83

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने की अहम कड़ी है, ऐसे में व्यापारियांे और प्रशासन में आपसी सामन्जस्य होना आवश्यक है।
एडीएमई डॉ.अर्चना द्विवेदी डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान मंे गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल के सभागार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने मंे मुख्य भूमिका निभाता है। व्यापारी और अधिकारी आपस मे समाजस्य बनाकर चले और कोई भी समस्या व्यापारियों की आये, तो उसे प्रशासन के संज्ञान में लाये, जिसका निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराया जायेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संस्था के पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट वितरित किये। संस्था के जिला अध्यक्ष विजय सैनी ने कहा कि पद केवल नाम के होते है, हमें मजबूती के साथ कार्य करना चाहिए। ताकि सभी साथी आगे बढ़ सके और किसी भी व्यापारी का कोई उत्पीड़न न कर सकें। जिला महामंत्री सुनील राणा ने कहा कि कोई पार्टी हो या संगठन उसकी रीढ़ कार्यकर्त्ता होता है। उन्हांेने कहा कि दवा व्यापार वह व्यापार है, जो सौ प्रतिशत बिल से कार्य करता है और सरकार को जीएसटी देता है। दवा व्यापार जीवन रक्षक से जुडा व्यापार है, लेकिन फिर भी दवा व्यापारी का उत्पीड़न होता है और दवा व्यापारी को बदनाम किया जाता है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन गिरीश तलवार, रिटेल चेयरमैन नवीन खुराना, संगठन मंत्री मनोज सचदेवा, विवेक चौहान, विपिन ठाकुर, विवेक शर्मा, कवलजीत सिंह, सन्नी अरोरा, नीरज कामरा, अजय मलिक, विकास सैनी, वरुण गोयल, अरुण, यश शर्मा, प्रेम सागर, शेखर तोमर, अनिल गुप्ता, नितिन गोयल, मुकेश चौधरी, देवेंद्र वत्स, आशीष मित्तल, कमल, संजय शर्मा, मनोज गुप्ता, विपिन मलिक, विजय पाल, भानु सैनी आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे। संचालन मनोज कपूर ने किया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here