महिला की सुरक्षा संबंधित शिकायत होने पर त्वरित करें कार्यवाही

0
85

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर पोक्सो एक्ट की विवेचना सम्बन्धी बारीकियों पर प्रकाश डालतें हुए। मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद में नियुक्त विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को मा0 न्यायालय द्वारा पोक्सो केस के जुनैद बनाम राज्य निर्णय में दिये गये निर्देषों को भली-भाति अनुपालन करे तथा विभिन्न स्टेक होल्डरों के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु। मेडिकल केयर एवं आयु निर्धारण परीक्षण संबन्धी तथ्यों के बारे में चर्चा की गयी। पोक्सो एक्ट में पड़ने वाली बेल अप्लिकेशन पर कार्यवाही के संबधं में जुनैद बनाम राज्य केस के बारे में समस्त स्टेक होल्डरों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के बारे में दिया गया। एवं जनपद में मानव तस्करी एवं गुमशुदा बच्चों के विभिन्न पहलुओं पर तत्परता से कार्य करने के बारे में कार्य योजना लागु करने हेतु चर्चा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व नोडल अधीकारी एएचटीयू व सजेपीयू द्वारा की गयी। बैठक में जनपद के ए0एच0टी0यू व एस0जे0पी0यू0 के कर्मचारीगण एवं समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी एवं एनजीओ सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड लाइन, एवं अन्य शाखा मौजूद रहे। जिसको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here