श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ –

0
131

अवधनामा संवाददाता 

रजत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में बुंदेलखंड सहित सम्पूर्ण देश में आयोजित हो रहे शिक्षण शिविर-शिविर में बच्चे सीखेंगे धार्मिक ज्ञान

( ललितपुर) वर्णीनगर मडावरा में संस्कृति गौरव दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर,जयपुर के तत्वावधान में आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आर्यिका रत्न 105 सौम्यमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में 26 मई से 05 जून तक आयोजित होने वाले शिक्षण शिविर का शुभारंभ नगर की ह्दय स्थली श्री महावीर विद्याविहार के परिसर में पं० शुभम् शास्त्री खनियांधाना एवं रितिक शास्त्री हटा के मार्गदर्शन में किया गया। प्रातःकाल ग्यारह जिनालयों में मां जिनवाणी की शोभायात्रा निकाली गई और श्री महावीर विद्याविहार में शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।सकल दिगम्बर जैन समाज मडावरा के सहयोग से शिविर हेतु बच्चों को स्वल्पाहार

व जलपान की समुचित व्यवस्था की गई है।शिविर को सम्पन्न कराने में शिविर के अध्यक्ष राजेंद्र जैन,गौरव अध्यक्ष डां०विरधीचंद्र जैन,महामंत्री डां० राकेश जैन सिंघई,कोषाध्यक्ष नीलेश जैन,अजय जैन,अनिल जैन,राजीव जैन रजौला, हर्षित जैन,अन्नू सेठी,विनोद बजाज, नीरज जैन,राजीव सौंरया, रविन्द्र सौंरया, हेमंत सिलौनिया,शीलचंद्र जैन,आमोद जैन,सुरेंद्र जैन,प्रसन्न संगौरया,देवी चौधरी, अजित जैन का विशेष सहयोग मिल रहा।कार्यक्रम का संचालन डां० राकेश सिंघई ने किया।बच्चों को संबोधित करते हुए आर्यिका रत्न 105 सौम्यमति माता जी ने बच्चों से कहा कि ग्रीष्म काल में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से सम्पूर्ण देश में शिक्षण शिविर लगाकर बच्चों को संस्कारित किया जा रहा है।जिससे बच्चे धर्म के संस्कारों को सीखें और बच्चे नैतिक व सदाचार के सस्कारों को सीखकर संस्कारवान बनें।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here