अवधनामा संवाददाता
जनपद की सीमा से ही स्पीड लिमिट निर्धारित करे पुलिस विभाग, ओवर स्पीड वालों पर करें कार्यवाही
हाईवे पर बने ढाबों की लैण्डचैकिंग कराकर अवैध कब्जों को हटवायें उप जिलाधिकारी
अपनी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त करायें सभी विभाग
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह के तहत समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा अभियान मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इस अभियान हेतु विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है, जिसके तहत सभी सम्बंधित विभागों द्वारा अभियान से सम्बंधित दैनिक गतिविधियां ऑनलाइन फीड की जा रही है। इसके साथ ही जनपद में जो लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, उन्हें विद्यालयों या पब्लिक एड्रेस सिस्टम में प्रयोग किया जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित क्षेत्राधिकारियों से जनपद के वैद्य एवं अवैद्य पार्किंग स्थलों की सूची तलब करते हुए अवैध पार्किंग स्टैण्ड हटाये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बताया कि आज जनपद में आज 70 लाउडस्पीकर उतरवाये गए हैं। इसके उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 15 मई से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गतिविधियां प्रारंभ कर दी गईं थी, जिसके तहत प्रधानाचार्यों का उन्मुखीकरण, विद्यालयों में शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों का प्रशिक्षण, प्रभातफेरी, पोस्टर प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियां की जा रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रैण्डम आधार पर कॉलेजों में बच्चों एवं अभिभावकों का प्रशिक्षण करायें और उसकी सूचना प्रतिदिन ऑनलाइन फीड करें। परिवहन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों का प्रशिक्षण, वाहनों की फिटनेश की जांच, अनफिट वाहनों के स्वामियों को नोटिस, ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही, अनाधिकृत वाहनों का चालान, एलईडी वैन/स्क्रीन के माध्यम से प्रचार-प्रसार, पम्पलेट/पोस्टर का वितरण आदि गतिविधियां की जा रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोई भी टैक्सी या टैम्पों सड़कों पर खड़े होकर सवारी न लें, सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्थल से ही सवारियां ली जायें। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 07 पार्किंग स्थल चिन्हित हैं, इसके साथ ही बस स्टैण्ड पर पार्किंग स्टैण्ड हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, अधि0 अभि0 लोक निर्माण विभाग एवं अधि0 अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि पार्किंग स्टैण्ड हेतु उक्त स्थलों का निरीक्षण कर लें, पार्किंग स्टैण्ड की सड़क से पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। इसके साथ ही शहर की किसी भी सड़क पर कचरा नहीं होना चाहिए। स्ट्रीट वैण्डरों से संवाद स्थापित कर उन्हें सड़क से पर्याप्त दूरी पर स्थापित कराया जाए। बाजारों में दुकानों का सामान दुकान के बाहर न रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की प्रतिदिन ऑनलाइन फीडिंग करायें, साथ ही परिवहन विभाग द्वारा फीड की जा रही सूचनाओं से अपने-अपने विभाग की सूचना को क्रॉसचैक कर लें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद की सीमा प्रारंभ होने से ही वाहनों की स्पीड लिमिट निर्धारित करें और ओवर स्पीड होने पर कार्यवाही करें। इसके साथ ही सभी चैकपोस्ट पर पुलिसकर्मी तैनात कर वाहनों की चैकिंग भी करायें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में पार्किंग स्टैण्ड हेतु मानक के अनुसार स्थलों का चयन करें, साथ ही ध्यान रखें कि स्थल सड़क के किनारे न हो। रोड साइट पर कोई भी टैम्पों या टैक्सी स्टैण्ड नहीं बनेगा। कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा नहीं होना चाहिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़कों पर स्पष्ट प्रतीक चिन्ह, बड़ी सड़कों पर डिवाईडर बनवाये, साथ ही नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की सड़कों को मॉडल सड़क के रुप में विकसित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि हाईवे पर निर्मित ढाबों की लैण्ड चैकिंग करायें कि वहां अवैद्य कब्जा तो नहीं है, यदि हो तो तत्काल अवैध कब्जा हटवायें। इसके साथ ही सभी विभाग अपनी-अपनी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डीएन सिंह, प्र0 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेशचन्द्र दुबे, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read