पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियां 5 से 10 गुना अधिक थायराइड से ग्रसितः डाॅ0 दीपशिखा

0
53

 

अवधनामा संवाददाता

अवध विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय थाइराइड दिवस पर वेबिनार आयोजित हुआ
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय थाइराइड दिवस के अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत ‘‘थायराइड रोग-एक वैश्विक महामारी‘‘ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार को संबोधित करते हुई मुख्य वक्ता अविवि की चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपशिखा चैधरी ने बताया कि थायराइड रोग एक वैश्विक बीमारी है। विश्व में 10 में से 6 व्यक्ति इस रोग से प्रभावित है। इनमें स्त्रियां पुरुषों की अपेक्षा 5 से 10 गुना अधिक थायराइड से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि थायराइड रोग से पीड़ित महिलाओं में हिप्पोकेंपस नामक मस्तिष्कीय क्षेत्र का पुरुषों की अपेक्षा अधिक विकसित होना है। यह रोग न केवल हमारे शरीर की शारीरिक तंत्र को प्रभावित करता है बल्कि महिलाओं में प्रजनन क्षमता, गर्भस्थ शिशु एवं जन्मंे शिशुओं के शारीरिक व मानसिक विकास पर भी दुष्प्रभाव डालता है। डाॅ0 दीपशिखा ने बताया कि महिलाओं को थायराइड रोग से बचाव के लिए उचित मात्रा में आहार के साथ सकारात्मक सोच रखनी होगी। इसके अलावा सुबह टहलना, रात्रि में समय पर सोना व कुछ योगाभ्यास अपनाकर थायराइड रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई महिला अध्ययन केंद्र, महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक थायराइड रोग से पीड़ित महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रो0 तुहिना ने मिशन शक्ति के तहत अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रकोष्ठ की सदस्य इंजीनियर मनीषा यादव ने उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा किया गया। तकनीकी सहयोग डॉ0 महिमा चैरसिया एवं निधि प्रसाद ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, डॉ0 विनोदिनी वर्मा, डॉ0 मुकेश वर्मा, डॉ0 आनंद बिहारी सिंह, डॉ0 प्रभात सिंह, डॉ0 स्नेहा पटेल, डॉ0 निहारिका सिंह, डॉ0 शिवी श्रीवास्तव, गायत्री, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं जुड़े रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here