राष्ट्रीय बैंकों की तुलना में सहकारी बैंक से ज्यादा सहूलियत मिलेगी- डीएम

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

ईमानदार किसी को बनाया नहीं, बल्कि ईमानदारी का पालन किया जाता है- लल्लन मिश्र
कोऑपरेटिव बैंकों की ऋण वसूली व क्रेडिट के सम्बंध में डीएम ने की समीक्षा
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा ऋण वसूली व क्रेडिट के संदर्भ में बुधवार को समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार मैं संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कहा कि ग्रामीण व किसान राष्ट्रीय बैंक की तुलना में सहकारी बैंक से ज्यादा लगाव महसूस करता है। सहकारी बैंकों की सरलता उन्हें आकृष्ट करती है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण व कृषक हित हेतु पैक्स, सहकारी बैंकों को जीवित रखना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित प्रबंधको व समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है उसे सुदृढ़ करने की कोशिश करें। समय से क्रेडिट देने के लिए और किसानों की आय दुगुनी करने के लिए सहकारी बैंक की उपलब्धता जरूरी है। बैठक में जनपद के सहकारी समितियों की स्थिति, उनकी ऑडिट रिपोर्ट, ऑडिट लक्ष्य, जनपद में उर्वरक वितरण में लक्ष्य पूर्ति, गोदाम निर्माण, ऋण वसूली आदि के बारे में भी समीक्षा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कॉपरेटिव के चेयरमैन लल्लन मिश्र ने कहा कि आज कोऑपरेटिव जिस ऊंचाई पर है उस में उपस्थित सभी लोगों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज आप लोगों के परिश्रम से सहकारिता को अपनी महत्वकांक्षी योजना में प्रधानमंत्री ने शामिल किया है। ईमानदारी से कार्य करें। ईमानदार किसी को बनाया नहीं जाता बल्कि इमानदारी का पालन किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने उपस्थित सहकारी समितियों के प्रमुखों, सहकारी बैंक के प्रबंधकों को सक्रिय रूप से कार्य करने हेतु तथा ऋण वसूली में प्रगति हेतु बधाई का पात्र मानते हुए धन्यवाद दिया। इस क्रम में कॉपरेटिव के डिप्टी चेयरमैन अवधेश प्रताप सिंह ने भी वर्तमान संदर्भ में कॉपरेटिव की स्थिति को अच्छा  बताया। इस अवसर पर ए0 आर0 कोऑपरेटिव शिव जी यादव  सहकारी बैंकों के प्रबंधक व संबंधित व्यक्ति मौजूद रहे।
रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा सम्मान
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अधीन जनपद स्तर पर गठित स्टेयरिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत आने वाले मामलों पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को लाभार्थियों को पात्रता के आधार पर लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने बैठक दौरान फोन पर कुछ लाभार्थियों के परिजनों से भी बातचीत की तथा वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उनका मामला किस स्तर पर लंबित है इसकी भी जानकारी जिलाधिकारी ने ली तथा प्रोबेशन अधिकारी को पीड़ित के मामले के आधार पर योजना के लाभ हेतु निर्देशित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here