अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग के अंतर्गत भैरव शाखा के स्वयंसेवकों के द्वारा भैरव मंदिर में स्थित कुए की सफाई का कार्य किया गया। विदित है कि वर्तमान में पानी की बहुत ही विकट समस्या चल रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए स्वयं सेवकों ने भैरव मंदिर में स्थित कुए की सफाई का कार्य किया एवं उसमें से सारा कचरा निकाल कर के कुए को साफ किया। इस मौके पर जिला कार्यवाह आशीष चौबे ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कुएं में कोई भी कचरा ना डालें। स्वयं सेवकों के द्वारा भैरव मंदिर में लगभग 100 फलदार वृक्ष भी रोपित किए जा चुके हैं, जिनकी भी देख देख स्वयंसेवकों के द्वारा नित्य की जा रही है। संघ की शाखाओं के द्वारा इस तरह के उपक्रम समय-समय पर चलते रहते हैं। इस मौके पर जिला कार्यवाह आशीष चौबे, सह जिला संपर्क प्रमुख अवधेश नामदेव, नगर पालक कंछेदीलाल मालवीय, नगर सेवा प्रमुख राजेंद्र राजपूत, शाखा कार्रवाई सोनू राठौर, आलोक पुरोहित, बब्बू काकर, छोटेलाल पाल, विनोद शर्मा, सूरत दाऊ आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Also read