पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से चार लोग घायल

0
73

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। बिहारीगढ़ क्षेत्र के सतपुरा स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से चार लोग घायल हो जाने की खबर है। पटाखों के धमाके इतने तेज थे कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनायी दी और लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सतपुरा स्थित पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में रखी आतिशबाजी में भयंकर आग लग गई। घटना सुबह सवेरे करीब 7 बजे की बताई जा रही है। भीषण आग की चपेट में आने से चार व्यक्ति के घायल होने की ख़बर बताई जा रही है। बता दे कि इस पटाखा फैक्ट्री में पहले भी दो बार बड़े हादसे हो चुके है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। गौरतलब रहे कि जिले में लगातार तीसरी बार पटाखा फैक्ट्री में हादसे हो चुके है। लेकिन उसके बावजूद भी अग्निशमन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों के विरूद्ध कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। बताया जाता है कि अधिकांश पटाखा स्वामी फैक्ट्री का लाइसेंस भी अपने यहां कार्य करने वाले कर्मचारी के नाम पर आवंटित कराते है, ताकि भविष्य में कोई हादसा हो जाये, तो फैक्ट्री स्वामी पर कोई आंच न आ जाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here