शेख मसूद इंटर कॉलेज में हुआ समर कैंप का आयोजन

0
84

 

अवधनामा संवाददाता

 

आजमगढ़। के फरिहा में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन हुआ सुबह 8रू30 बजे से 1रू30 बजे तक चला जो लगातार 17 से 21 तारीख तक चलता रहा जिसमें बच्चों के साथ माता-पिता अभिभावक ने बच्चों को काफी उत्साह वर्धन किया ग्रामीण अंचल के सर्वाेच्च शिक्षा संकल्प का लेकर आया शेख़ मसूद इंटर कालेज बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना लिया है बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शेख मसूद इंटर कॉलेज अपने आप में एक अलग पहचान है आपको बताते चलें की प्रिंसिपल हाशिर शेख़ ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि आप लोग गर्मी की छुट्टी में बच्चों को घर पर खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि आज के समय में शिक्षा के बिना इंसान कोई काम नहीं कर सकता आप देख रहे हैं आज के वक्त में हर काम ऑनलाइन हो चुका है और जहां पर ऑनलाइन काम है और पढ़ाई की आवश्यकता अक्सर पड़ती है ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दें, इस मौके पर प्रबंधक शेख अहमद मसूद, असमा मसूद, सानिया ,नसीम, आजम अशफाक ,सलीम ,महमूद, प्रवीण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here