ग्राम पंचायत सचिव के पति ने फंदा लगा कर किया आत्महत्या

0
60

 

अवधनामा संवाददाता

लालची पत्नी व दोने में झगड़े का मामला आ रहा सामने
सुकरौली बाजार, कुशीनगर। स्थानीय हाटा कोतवाली क्षेत्र के विकास खण्ड सुकरौली में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव के पति ने सोमवार की सुबह फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव गंभीरपुर निवासी आनंद सिंह पिछले करीब 10 साल से अमेरिका में इंजीनियर थे। वर्ष 2020 में इनकी शादी रामकोला थाना क्षेत्र के गांव खोडहां की रहने वाली नीलम सिंह के साथ हुई थी शादी के 6 महीने बाद से ही आनंद सिंह और नीलम सिंह हाटा क्षेत्र के सुकरौली में परिवार से अलग हो कर किराए के मकान में रहते थे। जहां अक्सर पति पत्नी में झगड़े हुआ करते थे इसी वजह से युवक ने दे दी जान। युवक पिछले 4 महीने से अमेरिका से घर आया था और पत्नी के साथ ही किराए वाले मकान पर रह रहा था। आनंद की बहन अमला ने बताया कि आधी रात से ही उनके मोबाइल पर भाई आनंद के मैसेज आने लगे थे उन्होंने कुछ वॉइस मैसेज और रिकॉर्डिंग भी भेजी इसके बाद यह बात मैंने मां देवकी देवी को बताई उसके बाद दोनों लोगों ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना कोतवाली हाटा की पुलिस मौके पहुचीं तो दरवाजे में बाहर से ताला बंद था। पुलिस जब ताला तोड़कर अंदर गई तो अंदर फंदे से लटका युवक का शव मिला। पुलिस को मिले एक वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी नीलम के ऊपर मृतक गंभीर आरोप लगा रहा है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी।
सुसाइड से पहले घर वालों के पास भेजा वायरल
युवक ने आत्महत्या से पहले 1:25 मिनट व दूसरा 2:50 मिनट का दो वीडियो बनाकर घर वालों के पास भेज। वीडियो में युवक ने बोला यह फांसी है,  बनाया हूं, यह इसका माला और यह अंगूठी है, यह फांसी लगाकर अब मर जाऊंगा। चार आदमी बुलाकर इसका सारा सामान दे देना, क्योंकि यह लोग लालची हैं, ठीक नहीं है इसका सारा सामान दे देना जो भी अपने घर में है इसका सारा सामान दे देना, जब हम ही नहीं रहेंगे तो सामान लेकर आप क्या करेंगे जब की आप लोग भी यूज नहीं कर रहे हैं, इसका सारा सामान इसको दे दीजिएगा। लालची लोग के बोलने से पहले आप क्या करेंगे जब आप भी कुछ यूज नहीं कर रहे हैं, चार आदमी जुटाकर और फोटो खींचकर इन लोगों का सारा सामान पकड़ा दीजिएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here