एक 108 व  दो 102 एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव 

0
55

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। पूरा बाजार के अंतर्गत रसड़ा गांव की  सीमा पत्नी राजकुमार को   अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तभी पति ने 108 एम्बुलेंस पर कॉल किया।काल मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 ई जी 0955 ईएमटी के  संतोष व पायलट दुर्गा प्रसाद ने महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर ईएमटी व परिवार की महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया।  उसके बाद सीएचसी पूरा बाजार में भर्ती कराया गया जहा पर उपस्थित डॉक्टर ने महिला व बच्चे को स्वस्थ्य बताया गया।
जिसकी जानकारी जिला प्रभारी अनिल पाण्डेय ने दी। इसी तरह गोसाईगंज की 102 एम्बुलेंस के भी  ईएमटी व पायलट द्वारा एम्बुलेंस में गर्भवती महिला का सावधानी पूर्वक सुरक्षित प्रसव कराया गया।
शिवगढ़ निवासिनी  सुन्दरी पत्नी गंगाराम  ने 102 एम्बुलेंस पे कॉल किया गया मौके पर पहुंची एम्बुलेंस संख्या यूपी 41 जी 2666 के ईएमटी ननकऊ प्रसाद व पायलट दीपक यादव ने भी  अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अचानक दर्द शुरू हुआ तभी गाड़ी को रोककर सुरक्षित प्रसव कराया उसके बाद एएनएम सेन्टर पकरीला में जच्चा बच्चा को भर्ती कराया गया जहा पर उपस्तिथ स्टॉप ने दोनो को स्वस्थ्य बताया। जिसकी जानकारी जिला प्रभारी अनिल पाण्डेय व इरफ़ान सिद्दीकी ने दी।
 प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना व आरएम अजय सिंह का कहना है कि  ईएमटी पायलट को जल्द प्रोत्साहित किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here