अवधनामा संवाददाता
कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह सहित अधिकारियों ने केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को जनपद के सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षकों की निगरानी में सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन, दीक्षा भवन, आईईटी, एमबीए, झुनझुनवाला महाविद्यालय, केटी पब्लिक व भवदीय पब्लिक स्कूल के केन्द्रों पर परीक्षा पर्यवेक्षकों एवं कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह एवं अधिकारियों की कड़ी निगरानी में सम्पन्न हुई। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कुल 39 विषयों में 4334 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1018 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह सहित परीक्षा नियंत्रक नियंत्रक उमानाथ व मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। वही दूसरी ओर कुलपति प्रो0 सिंह की अगुवाई में पीएचडी प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल, उपसमन्वयक डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्रा, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डाॅ0 राना रोहित सिंह, डाॅ0 जितेन्द्र सिंह, डाॅ0 अनुज कुमार पटेल, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 अभिषेक सिंह ने भी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक सात केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए हर केन्द्र पर पुलिस बल एवं सुरक्षा कर्मी तैनात रखे। इसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल व उनकी टीम के साथ डाॅ0 मोहन चन्द्र तिवारी, शरीफ अहमद, संतोष कौशल, धर्मराज, नन्हकू यादव का विशेष योगदान रहा है।
Also read