अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त ने कहा कि सिद्धपीठ मां शाकम्भरी तीर्थ उत्तर भारत का अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त तीर्थ है। इसकी शुचिता दिव्यता व ऐश्वर्यता बनाए रखना सहारनपुर जनपद के प्रत्येक हिन्दू राष्ट्र रक्षक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेले मे तीर्थ यात्रियांे के संरक्षण सुविधा व सुगमता की व्यवस्था करने में 25 वालिन्टियर सहयोग करेंगे।
ठाकुर सूर्यकांत सिंह शंकराचार्य आश्रम शाकम्भरी देवी मंदिर परिसर मंे आयोजित बैठक मंे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सिद्ध पीठ शाकम्भरी तीर्थ उत्तर भारत का अन्तरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त तीर्थ है, इसकी शुचिता दिव्यता व ऐश्वर्यता बनाए रखना सहारनपुर जनपद के प्रत्येक हिन्दू राष्ट्र रक्षक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कुछ समय से असामाजिक तत्व, मुनाफाखोर व स्थानीय दुकानदारो की छीनाझपटी आदि के कारण तीर्थ स्थल की छवि खराब हो रही है, जो हिन्दू समाज के लिए चिन्ता का विषय है। इससे तीर्थ यात्रियांे पर बुरा प्रभाव पडता है। हम सबको समाज को जाग्रत करके इन सब बुराईयो को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि समाज के सहयोग से जून माह से प्रत्येक पर्व व रविवार पर अपने 25 वालिन्टियर मेला क्षेत्र मे तैनात करेगा, जो मेले मे तीर्थ यात्रियांे के संरक्षण सुविधा व सुगमता की व्यवस्था करने मे सहयोग करेगे। शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी स्वामी सहजानंद महाराज ने कहा कि जहां एक ओर तीर्थ क्षेत्र मे सुविधाओ का अभाव है, वही दूसरी ओर स्वीकृत योजनाओ को भी लागू करने मे घोर उपेक्षा की जा रही है। इस समय यहा पर पानी की घोर समस्या है। शासन से ट्यूबवैल स्वीकृत भी किया जा चुका है, तो भी जलकल विभाग ट्यूबवैल के निर्माण मे कोई रूचि नही ले रहा है, जो बहुत ही चितांजनक है। गंदगी प्रसाधन की व्यवस्था भी तीर्थ क्षेत्र मे दयनीय है, जिसमे सुधार किया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर भैरव तंत्राचार्य स्वामी सहजानंद महाराज, महंत सुंदरदास, रजत गोयल, अश्विन शर्मा, धर्मपाल कश्यप, वंश वर्मा, प्रवेश धवन, प्रदीप ठाकुर, दीपक, सोम, रूद्र मिश्रा, शिवम जोगी, जगदीश, डा0 योगेश सैनी, जिले सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने की व संचालन हर्ष डाबर ने किया।