पुराने लखनऊ में डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला पुलिस का महा अभियान

0
106
गैरकानूनी तरीके से सड़क पर दौड़ रहे 200  डग्गा मार वाहन पुलिस ने किए ज़ब्त
लखनऊ पुराने लखनऊ में आज लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन का पुलिस का पूरा अमला डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा की कयादत में सड़क पर निकला और सड़क पर दौड़ने वाले अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें चौक और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में करीब 200 डग्गामार वाहनों को पुलिस ने थाना परिसर की शोभा बना दिया । रविवार की दोपहर डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा एसीपी कैसरबाग, एसीपी चौक, एसीपी बाजार खाला और पश्चिम क्षेत्र के सभी 9 थानों के इंस्पेक्टरों और पीएसी की एक कंपनी के साथ सड़क पर दौड़ने वाले अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ मुहिम छेड़ी तो ई रिक्शा चालकों और टेंपो चालकों में हड़कंप मच गया । भारी पुलिस बल की मौजूदगी को देखकर तमाम ई रिक्शा चालक और टेंपो चालक तो गाड़ियां मोड़ कर भाग गए लेकिन पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके में चलाई गई इस महा मुहिम में चौक पुलिस ने अवैध रूप से सड़क पर फर्राटा भरने वाले 175 वाहनों जिसमें ई-रिक्शा टेंपो, ऑटो और एंबुलेंस शामिल हैं को सीज कर दिया गया। सीज किए गए सभी वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया । सड़क पर निकले चेकिंग दस्ते ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालागंज के पास भी 25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें थाना परिसर की शोभा बना दिया । बड़े पैमाने पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के बाद सड़कों से ई-रिक्शा नदारद हो गए और इस अभियान की जद में आए वाहनों के मालिक भारी संख्या में चौक कोतवाली पर एकत्र हो गए लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी ,एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि अवैध रूप से संचालित किए जा रहे वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाई गई है ये मुहिम निरंतर जारी भी रहेगी उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा सिर्फ अवैध ई रिक्शा पर ही नहीं बल्कि टेंपो ऑटो और एंबुलेंस वाहन के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है उनका कहना है कि चौक और ठाकुरगंज क्षेत्र में आज 20 डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गया है। जिस समय पुलिस का अमला  चौक थाना क्षेत्र के चरक चौराहे पर अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा था उस समय तमाम ई रिक्शा चालक टेंपो चालक अपने-अपने वाहनों को मोड़ कर भाग गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here