कप्तान ने सुमेरपुर थाना का किया औचक निरीक्षण। 

0
118

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

भरुआ सुमेरपुर : पुलिस अधीक्षक केके दीक्षित ने बुधवार को थाने का औचक निरीक्षण करके विवेचनाएं लंबे समय से लंबित पाए जाने पर मातहतों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने थाने में जन चौपाल लगाकर जन सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष को शिकायतें निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाइवे किनारे संचालित एसबीआई बैंक पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मैनेजर से वार्ता कर सुरक्षा संबंधी जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक बुधवार को सुबह 11 बजे थाने में अचानक आ धमके। उन्होंने थाने के कार्यालय पहुंचकर अभिलेखों का निरीक्षण कर मातहतों को अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया और विवेचनाएं लंबित पाये जाने पर उन्होंने संबधित दरोगाओं को कड़ी फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र विवेचना पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के स्वागत कक्ष में बैठकर जनसुनवाई की तथा थानाध्यक्ष भरत कुमार को शिकायतें निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इसके पूर्व उन्होंने हाइवे किनारे संचालित एसबीआई बैंक का निरीक्षण कर शाखा प्रबंधक विष्णु दत्त से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से थाने में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here