एलईडी वैन को रवाना कर शुरू किया प्रचार-प्रसार

0
108

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के जिला समन्वयक मानसिंह भारती ने अवगत कराया है कि जनपद में कौशल विकास को गति प्रदान किये जाने के उद्देश्य से  नुक्कड़ नाटक तथा एल.ई.डी. वैन के माध्यम से उ.प्र. कौशल विकास मिशन से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का प्रचार- प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेयद्वारा कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एल.ई.डी. वैन तथा नुक्कड़ नाटक की टीम को रवाना किया गया। एल.ई.डी. वैन तथा नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जनपद मुख्यालय के प्रसिद्ध तुवन चौराहे पर प्रचार-प्रसार किया गया तत्पश्चात पाली, बिरधा, खितवांस एवं महरौनी में आम-जनमानस को रोजगार से जोडऩे एवं कौशल विकास मिशन की उपयोगिता के महत्व को समझाते हुये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक मानसिंह भारती, आरिफ खांन, एम.आई.एस.मैनेजर, प्रेमचन्द्र प्रजापति, कार्यालय सहायक/डाटा ऑपरेटर, कमलेश सेन के साथ समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here